अवैध हथियारों की तस्करी करने के एक बड़े मामले का खुलासा, तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार,

अवैध हथियारों की तस्करी करने के एक बड़े मामले का खुलासा, तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार,

नोएडा। कोतवाली फेज-2 पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर अवैध हथियारों की तस्करी करने के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने इन तीनों हथियारों तस्करों को सेक्टर-81 मेट्रो स्टेशन से उस समय गिरफ्तार किया है जब ये कार में सवार होकर अवैध हथियारों की सप्लाई करने जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों से पांच पिस्टल, दो तमंचे, 10 कारतूस 32 बोर व तस्करी में प्रयोग होने वाली कार बरामद की हैं।

यह भी पढ़ें: यहां बसाया जाएगा देश का पहला 'वेल कनेक्टेड' शहर, सुविधाओं में अमेरिका को देगा टक्कर!

पुलिस की गिरफ्त में आए रहीसुद्दीन, मोहम्मद रफी और गुरलाल सिंह उर्फ दीप अवैध हथियारों की तस्करी करते है इस धंधे में काफी दिनों से सक्रिय हैं। एडीसीपी नोएडा सेंट्रल अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को इनपुट मिली थी कि 3 लोग हथियारों के तस्कर हैं और कार में सवार होकर हथियारों की सप्लाई करने के लिए आने वाले हैं। जब पुलिस रात को हथियारों तस्करों के तलाश में गश्त कर रही थी। इसी बीच सेक्टर 81 मेट्रो स्टेशन के पास संदिग्ध कार नजर आई। पुलिस ने उन्हें रोका तो चालक ने दूसरी तरफ कार मोड़ दी। इस पर पुलिस ने घेराबंदी करके कार रोक ली। जांच में सामने आया कि कार में सवार तीनों आरोपी अवैध हथियारों के तस्कर हैं। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से पांच पिस्टल, दो तमंचे, 10 कारतूस 32 बोर व तस्करी में प्रयोग होने वाली कार बरामद की है।

यह भी पढ़ें: प्रतिष्ठित डॉक्टर ने होटल में महिला संग बनाए संबंध, ब्लैकमेलर ने वीडियो बनाकर अब तक वसूले लाखों रुपये

एडीसीपी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने नोएडा-एनसीआर को अवैध हथियार तस्करी का ठिकाना बना रखा था। यहां पर सक्रिय बदमाशों सहित अन्य लोगों को मोटी रकम पर हथियार बेचते थे। पिस्टल 20 से 30 हजार रुपये में बेची जाती थी, जबकि तमंचा पांच से 10 हजार रुपये में। ये लोग प्रदेश के अन्य जिलों में भी तस्करी करते थे। आरोपी रहीसुद्दीन वर्ष 1998 और 2003 में मुजफ्फरनगर से जेल जा चुका है। इसी तरह मोहम्मद रफी अवैध हथियार रखने के मामले में मुजफ्फरनगर के मीरापुर थाने और हत्या के केस में ककरौली थाने से जेल जा चुका है।