Hero HF Delux और TVS Sport को टक्कर देगी bajaj की नई बाइक, कीमत 40 हजार से कम

Hero HF Delux और TVS Sport को टक्कर देगी bajaj की नई बाइक, कीमत 40 हजार से कम
Bajaj CT110 हुई अपडेट लेटेस्ट फीचर्स के साथ होगी लॉन्च कीमत भी है बेहद कम

नई दिल्ली: बजाज ऑटोमोटर्स ने बेहद सस्ती कीमत पर अपनी नई बाइक CT 110 ( BAJAJ CT110 ) को लॉन्च कर दिया है। हम बाइक की कीमत आपको बाद में बताएंगे पहले इस बाइक की स्पेसीफिकेशन बताते ताकि आपको इस मोटरसाइकिल की खासियतों का अहसास हो सके।

मंदी से जूझ रहे ऑटो सेक्टर को वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण से हैं ये उम्मीदें, कितनी होंगी पूरी

कॉस्मेटिक चेंज के साथ अपग्रेड हुई बाइक-

Bajaj CT110 को कंपनी ने कई सारे कॉस्मेटिक अपडेट्स के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने इस बार बजाज सीटी 110 की सीट पहले से बड़ी है। वहीं इस बाइक के के इंजन, गियरबॉक्स, फोर्क, वील्ज, हैंडलबार और ग्रैब-रेल्स ब्लैक कलर में हैं। इंजन की बात करें तो नई बाइक में प्लैटिना 110 में दिया गया 115cc वाला इंजन है। यह इंजन 8.6 bhp का पावर और 9.81 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

मात्र 2999 रूपए में घर ले जा सकते हैं TVS की ये बाइक, 1 लीटर में चलती है 67 किमी

सस्पेंशन की बात करें, तो बजाज ने नई बाइक में भी सीटी 100 वाले टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉर्क अब्जॉर्बर्स दिए गए हैं। बाइक में disc ब्रेक की जगह एंटी-स्किड ब्रेक दिए गए हैं, जो बजाज का कम्बाइंड-ब्रेकिंग सिस्टम है।

इन मोटरसाइकिलों से होगा मुकाबला-

बजाज सीटी 110 की टक्कर हीरो एचएफ डीलक्स और टीवीएस स्पोर्ट जैसी बाइक्स से होगी।

कीमत- Bajaj CT 110 के किक-स्टार्ट वेरियंट की कीमत 37,997 और सेल्फ-स्टार्ट वेरियंट की कीमत 44,352 रुपये है।

BS-6 इंजन से लैस होगी Bajaj Pulsar, माइलेज में भी होगा सुधार

इस खास टेक्नोलॉजी से लैस होगा Bajaj Pulsar NS200, माइलेज और पॉवर होंगे जबरदस्त

इलेक्ट्रिक अवतार में होगी bajaj Chetak की वापसी, 100 का माइलेज और कीमत...

Smartphone से भी सस्ती हैं ये 4 बाइक्स, कीमत जानकर नहीं होगा यकीन

सस्ते स्मार्टफोन की कीमत में मिलती है यहां honda और बुलेट जैसी बाइक्स, इस बाइक की डिमांड है सबसे ज्यादा

Bajaj Avenger Street 160 ABS भारत में हुई लॉन्च, मौजूदा मॉडल से काफी सस्ती है कीमत

Bajaj Dominar 400 खरीदने का शानदार मौका, कंपनी के इस कदम से बेहद सस्ती हुई बाइक

ABS फीचर के साथ लॉन्च हुई Bajaj Pulsar नियॉन, माइलेज शानदार लेकिन कीमत बेहद कम

Bajaj लॉन्च करेगा सबसे सस्ती क्रूजर बाइक, कीमत का हुआ खुलासा

लॉन्च होगी सबसे पॉवरफुल Pulsar, शानदार फीचर्स के साथ मिलेगा बेहतरीन माइलेज

Bajaj का कस्टमर्स को तोहफा, एंट्री लेवल सेगमेंट में इस साल लॉन्च करेगी ये धांसू बाइक

Bajaj Pulsar 180 हुई बंद, जानें कौन सी बाइक करेगी रिप्लेस