Rajasthan BSTC Counselling 2019 : कटऑफ के अनुसार ऐसे करें कॉलेज का चुनाव, पक्का मिलेगी सीट, यहां पढ़ें

Rajasthan BSTC Counselling 2019 : कटऑफ के अनुसार ऐसे करें कॉलेज का चुनाव, पक्का मिलेगी सीट, यहां पढ़ें

Rajasthan BSTC Counselling 2019 : प्री बीएसटीसी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले कैंडिडेट काउंसलिंग प्रक्रिया में कॉलेज का चयन करते वक्त ...

Rajasthan BSTC Counselling 2019 : राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा परिणाम जारी किए जाने के बाद से ही प्रवेश को लेकर उम्मीदवारों को कॉलेज आवंटन की चिंता सताने लगी है। प्रशिक्षण के लिए कॉलेज का आवंटन प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। जिन अभ्यर्थियों को 420 से ऊपर अंक मिले हैं, उन्हें फर्स्ट चॉइस मिल सकती है। कट ऑफ रिजल्ट के साथ में जारी नहीं होती है। कटऑफ की बात करें तो कॉलेज स्तर पर ही यह तय होगा की चॉइस करने वाले अभ्यर्थियों के कितने अंक है।

बीएसटीसी रिजल्ट 2019 में सामान्य वर्ग में प्रवीन कुमार और संस्कृत वर्ग में मनीषा ने टॉप किया है। इस बार इस परीक्षा में 7,51,127 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था और इसमें से 92.47% विद्यार्थी परीक्षा उपस्थित हुए थे। परीक्षा का आयोजन राजस्थान के 33 जिलों के 2,212 परीक्षा केन्द्रों पर एक साथ 26 मई को किया गया था। Rajasthan BSTC Counselling 2019 जुलाई के दूसरे सप्ताह में शुरू की जाएगी।


ऐसे समझें Rajasthan BSTC Seat allotment का गणित
राजस्थान बीएसटीसी सीट अलॉटमेंट के लिए इस परीक्षा को पास करना जरुरी है। पास करने के लिए न्यूनतम 50% अंक लाना जरूरी हैं। वहीं एससी एसटी, ओबीसी और महिला आवेदकों के लिए 45% अंक होने जरुरी हैं। राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग 2019 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को कॉलेज का चयन करना होगा। बीएसटीसी फर्स्ट काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थी जितनी चाहे कॉलेज चुन सकता है। एक ही कॉलेज के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या और सीट के अनुसार टॉप कैंडिडेट को प्राथमिकता दी जाएगी। जैसे किसी चुने हुए कॉलेज की 50 सीटों पर 600 अभ्यर्थियों ने चुनाव किया तो उसमें टॉप 50 प्राप्तांक वाले अभ्यर्थियों को सीट आवंटित की जाएगी। अगर किसी कॉलेज के लिए न्यूनतम अंक वाले अभ्यर्थियों ने चुना है तो भी उसमें मेरिट के आधार पर उन्ही अभ्यर्थियों में से चुना जाएगा।

ऐसे करें कॉलेज का चयन
कॉलेज का चयन करने के बाद सीट आवंटन की प्रक्रिया कई चरणों में हो सकती है। पहले चरण की काउंसलिंग में जिन कॉलेजों में सीट रिक्त रह जाती है उसके लिए पुनः सेकंड राउंड की काउंसलिंग शुरू की जाती है। जैसे किसी अभ्यर्थी ने 5 कॉलेजों को चुना और उसके प्राप्तांक 400 है। पहली चॉइस वाली कॉलेज की कटऑफ 450 और दूसरे की 430 और तीसरे की 415 जाती है और चौथे में 400 वाले अभ्यर्थियों को चुना जाता है तो उसमें कैंडिडेट को शामिल किया जाएगा। कॉलेज का चयन करने के लिए अभ्यर्थी को विशेषज्ञ की सलाह लेनी चाहिए। कम प्राप्तांक होने की स्थिति में टॉप कॉलेज को प्राथमिकता न देवें। प्राप्तांकों के अनुसार पिछली कटऑफ देखकर ही कॉलेज का चयन करें। पहले चरण में सीट आवंटन होने के बाद दूसरी काउंसलिंग में भाग लेने नहीं दिया जाएगा। किसी कॉलेज में सीट रिक्त रहने की स्थिति में ट्रांसफर हो सकती है। कॉलेज चयन के लिए काउंसलिंग में अधिक से अधिक कॉलेज को मार्क करें।

दिल्ली विश्वविद्यालय : टॉप कॉलेजों में अब भी कुछ सीटें खालीं

दिल्ली विश्वविद्यालय में 99 फीसदी पर दाखिला चिंता का विषय : उपराष्ट्रपति नायडू

दिव्यांग बच्चों की शिक्षा में भागीदारी सुनिश्चित करने आरटीई में बदलाव जरूरी

राजस्थान विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने वाले students को अब जमा नहीं करवाने होंगे ओरिजनल कागजात

आसान हुई CA की पढ़ाई, हटे कई चैप्टर, ये टॉपिक भी जोड़े जाएंगे

जेजीयू 150 युवा विश्वविद्यालयों में शीर्ष पर

घर बैठे काम करवाएंगे ये सरकारी ऐप, आज ही करें इंस्टॉल

Robotics: रोबोटिक्स इंजीनियरिंग में है शानदार कॅरियर ऑप्शन, इस तरह कमाएं पैसा

Rajasthan BSTC Result 2019 जारी, स्कोर कार्ड सीधे यहां से करें डाउनलोड

Exam Guide: इस ऑनलाइन एग्जाम से चेक करें अपने G.K. के एग्जाम की तैयारी

इलाहाबाद विवि में छात्रसंघ की जगह छात्र परिषद लागू, सीधे नहीं चुने जाएंगे पदाधिकारी

सरकारी स्कूलों के बच्चे अब स्मार्ट क्लास में पढ़ेंगे