बिहार चुनाव जनसभा- हमने गुंडा राज खत्म करके कानून का राज का कायम किया- नीतीश कुमार

बिहार चुनाव जनसभा- हमने गुंडा राज खत्म करके कानून का राज का कायम किया- नीतीश कुमार

जहानाबाद (घोषी) । बिहार में जोर शोर से चुनाव प्रचार Bihar Election चल रहा है। बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार CM Nitish Kumar ने सोमवार को जहानाबाद के घोषी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किया । एनडीए के संयुक्त प्रत्याशी राहुल कुमार के समर्थन के लिए नीतीश कुमार ने जनसभा की। जहानाबाद जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी राहुल कुमार के समर्थन में नीतीश कुमार हुलासगंज में आयोजित जनसभा में उपस्थित हुए। इस दौरान उनके साथ इस सभा में एनडीके के कई अन्य बड़े नेता भी रहे।

Bihar Election : नीतीश कुमार आज से करेंगे प्रचार अभियान की शुरुआत, पीएम मांगेंगे सीएम के लिए वोट

सभा की मुख्य बातें -
सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, हमने कानून का राज कायम किया, जंगल राज से मुक्ति दिलाई। पंचायत चुनाव में महिलाओं और पिछड़ों को आरक्षण दिया। संगठित अपराध को खत्म किया। पहले पति-पत्नी के 15 साल का शासनकाल में नरसंहार, अपहरण और गुंडागर्दी से भरा था। उन्हें जब काम करने का मौका मिला तो कानून का राज स्थापित किया।