TamilRockers.com पर रिलीज वाले दिन ही नई फिल्‍में होती थीं अपलोड, वेबसाइट के एडमिन अरेस्‍ट

TamilRockers.com पर रिलीज वाले दिन ही नई फिल्‍में होती थीं अपलोड, वेबसाइट के एडमिन अरेस्‍ट

इंटरनेट पर कई वेबसाइट्स फिल्मों को रिलीज के तुरंत बाद ही अपलोड कर देती हैं, जिससे प्रोड्यूसर्स को करोड़ों रुपए का नुकसान हो जाता है। वैश्विक स्‍तर पर इस समस्‍या से निपटने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। वेबसाइट के कुछ मेंबर्स (एडमिन) ने   TamilRockers.com के प्रॉड्यूसर्स की नींद हराम कर रखी थी। 

TamilRockers.com के कुछ मेंबर और एडमिट को अरेस्ट कर लिया गया है। इन सभी को कोयंबटूर से गिरफ्तार किया गया था। सूत्रों के मुताबिक एंटी पायरेसी सेल ने इस गिरोह को ट्रेक किया था।

यह  TamilRockers.com पर तमिल, तलुगू, इंग्लिश, मलयालम समेत कई दूसरी अन्य भाषाओं की फिल्में अपलोड करते थे। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस साइट का कनेक्शन इंटरनेशनल पाइरेसी रेकेट से भी है। आपको बता दें कि रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘काला’ गुरुवार (7 जून, 2018) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसके कुछ घंटे बाद ही ये

Tamilrockers ने इन वेबसाइट्स के जरिए इंटरनेट पर डालीं पाइरेटिड फिल्में

Tamilrockers .cc (Mar 7 से)

Tamilrockers .to (Apr 20 से)
Tamilrockers .be (Jul 6 से)
Tamilrockers .pm (Jul 28 से)
Tamilrockers .ws (Aug 11 से)
Tamilrockers .la (Sep 27 से)
Tamilrockers .lu (Sep 6 से)
Tamilrockers .ac (Nov 25 से)
tamilrockers. gs
Tamilrockers .li
Tamilrockers .st
Tamilrockers .ro
Tamilrockers .ax