मेकअप को सुंदर और अच्छा बनाते हैं अलग-अलग ब्रश

मेकअप को सुंदर और अच्छा बनाते हैं अलग-अलग ब्रश

मेकअप करने की चाहत लड़की की होती है। पहले केवल शादी-शुदा महिलाएं ही अधिक मेकअप करती थीं लेकिन अब यह मौका हर लड़की को मिल रहा है।

मेकअप करने की चाहत लड़की की होती है। पहले केवल शादी-शुदा महिलाएं ही अधिक मेकअप करती थीं लेकिन अब यह मौका हर लड़की को मिल रहा है। मेकअप के दौरान ब्रश का सही चयन और इस्तेमाल बहुत जरूरी है। जानें कौनसा ब्रश कैसे चुनें -
स्मज या पेंसिल डूम्ड ब्रश
इस ब्रश का प्रयोग आईलैशेज के अंदरूनी हिस्से को स्मज करने में होता है। इससे लुक काफी खूबसूरत आता है। साथ ही यदि आंखों के इनर कॉर्नर्स को हाइलाइट करना है तो भी यह उपयोगी है। इसके ब्रसल्स काफी कड़े होते हैं। वहीं स्मॉल टेपर्ड ब्लेंडिंग ब्रश स्मोकी आइज के लिए प्रयोग करते हैं।
राउंड ब्लैंड ब्रश
आंखों में दो तरह के शेड्स को अप्लाई करने के लिए राउंड ब्लैंड ब्रश का प्रयोग सही रहता है। खास बात है कि यह रंगों को अच्छे से ब्लैंड कर देता है। आंखों को परफैक्ट दिखाने के लिए इसे विशेषकर इस्तेमाल में लेते हैं। आईलिड की क्रीज बनाए रखता है।
हर मेकअप में फ्लैट शेडर ब्रश का उपयोग अधिक
इसका आकार चपटा होता है। ब्रसल्स काफी मुलायम होने के कारण यह आईशैडो को पूरे आईलिड पर अच्छी तरह से फैलाने में काम आता है। स्मोकी आई लुक के लिए भी इसे प्रयोग कर सकते हैं। खास बात है कि इस ब्रश को किसी भी तरह के मेकअप के लिए आसानी से प्रयोग में लिया जा सकता है।

+7

दाग-धब्बों को मेकअप से ऐसे छुपाएं महिलाएं

Beauty tips: बचें रोज-रोज के मेकअप से, रोगों से दूर रहेंगी

गजब ट्रिक्स: सर्द मौसम में भी बरकरार रहेगा चेहरे का नूर

ऎसे करें अपनी आंखों का मेकअप, दिखेंगी सबसे हटके

बिना मेकअप के आप इस तरह दिखेंगी सबसे प्यारी

ऎसे करें आंखों का मेकअप

कोल्ड शोल्डर, पफ और लेस स्लीव्ज ब्लाउज फैशन के नए ट्रेंड्स

जूझने वाले होते हैं असली चैम्पियन : एक्टर संग्राम सिंह

इनके रोबोट्स से समुद्र की होगी सफाई, घटेगी मेहनत

बार-बार घर बदलने से बदल जाती है बच्चों की दुनिया

इन्होंने बताया कि स्पेस में भी होते हैं जिम जैसे रोगाणु

गलत टैक्स और तनाव के चलते देश छोड़ रहे करोड़पति