बजट 2018: चुनाव से पहले मोदी ने खेला पत्ता, 1.20 करोड़ युवाओं को लुभाने की नई योजना

Budget 2018 वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मोदी मौजूदा मोदी सराकर के आखिरी बजट में 1.20 करोड़ युवाओं को लुभाने की नई योजना पेश की है
नई दिल्ली। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मौजूदा मोदी सरकार कार्यकाल का आखिरी आम बजट पेश किया है। जेटली को पोटली से किसानों, महिलाओं, युवाओं और गरीबों के लिए ढेर सारी योजनाएं निकली हैं। एक और जहां दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य कल्याण कार्यक्रम चलाए जाने की घोषणा की गई है, तो दूसरी ओर नई महिला कर्मचारियों के पीएफ में कटौती और 70 लाख नई नौकरी का ऐलान किया गया है।
70 लाख नई नौकरियों का ऐलान
वित्तमंत्री ने 70 साल नए नौकरियों का ऐलान कर युवाओं को लुभाने की पूरी कोशिश की है। खास बात ये है कि ये नौकरियां इसी साल देने की बात कही गई है। इतना ही नहीं सरकार 50 लाख युवाओं को नौकरी के लिए ट्रेनिंग देने की बात भी कही गई है।
महिला कर्मचारियों के PF में 8% की कटौती
महिलाओं को लुभाने के लिए भी इस बजट में खास इंतजाम देखने को मिला है। वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि अब नई महिला कर्मचारियों की सैलरी से सिर्फ आठ फीसदी ही पीएफ की कटौती होगी। इसका सीधा असर घर के बजट पर खर्च होगा। यानि अब महिलाओं के हाथ में ज्यादा पैसा पहुंचेगा।
10 करोड़ परिवार को 5 लाख का मेडिक्लेम
वित्त मंत्री ने गरीबों को तोहफा देते हुए नेशनल हेल्थ स्कीम की घोषणा की है। जिसमें देश के हर गरीब परिवार को 5 लाख रुपए प्रतिवर्ष का मेडिक्लेम दिया जाएगा।। 1200 करोड़ रुपए की यह योजना दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी स्वास्थ्य योजना है। सरकार के मुताबिक इस योजना से 10 करोड़ परिवारों को फायदा मिलने वाला है।
2022 तक हर गरीब को होगा घर
आम बजट में गांव और महिलाओं के लिए भी कई लोकलुभावन योजनाओं की घोषणा हुई है। जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण इलाके हर परिवार को घर दिए जाएंगे। सरकार ने 2022 तक हर गरीब को घर देने का लक्ष्य रखा है।
8 करोड़ ग्रामीण परिवारों को LPG
सरकार ने आठ करोड़ ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देने का ऐलान किया है। इसके अलावा 4 करोड़ गरीब परिवार को सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन देने का प्रावधान रखा है।
बजट 2018: इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, गरीबों पर सरकार मेहरबान
Union budget 2018: टैक्सपेयर्स हुए निराश, मध्यम वर्ग के आयकर दाताओं को नहीं मिली राहत
बजट 2018: कामकाजी महिलाओं को मिला खास तोहफा, ज्यादा मिलेगी सैलरी
BUDGET 2018 : 1 लाख 48 हज़ार करोड़ से होगा रेलवे का कायाकल्प, 600 नए रेलवे स्टेशन होंगे मॉडर्न
बजट 2018 - जेटली की पोटली से रेल, रोजगार और शिक्षा को बड़ा बूस्ट
Union Budget 2018: हेल्थ स्कीम का ऐलान, अब लोगों के इलाज का खर्च उठाएगी भारत सरकार
Union Budget 2018: नई घोषणा के बाद किसान सिर्फ आलू की खेती करेगा
अरुण जेटली के बजट में इन स्कूलों के लिए खाली रहा पिटारा