बिटकॉइन से कमाई करने की सोच रहे हैं तो हो जाए सावधान, सरकार ने लिया बड़ा फैसला
बीते कुछ महीनों में क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की चकाचौंध में कईयों ने खूब मोटे पैसे कमाए। आलम यह था कि दो - महीने तक लगातार हर ओर बिटकॉइन की चर्चा थी।
नई दिल्ली। बीते कुछ महीनों में क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की चकाचौंध में कईयों ने खूब मोटे पैसे कमाए। आलम यह था कि दो - महीने तक लगातार हर ओर बिटकॉइन की चर्चा थी। क्योकिं इसका तगड़ा मुनाफा हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था। अभी भी कई लोग ऐसे हैं जो बिटकॉइन की लालच में फंसे हुए हैं। अगर आप भी बिटकॉइन के जरिए पैसा कमाने की सोच रहे तो सावधान हो जाइए। मोदी सरकार ने अपने बजट में साफ ऐलान कर दिया है कि बिटकॉइन गैरकानूनी है। वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान एक बार फिर साफ कर दिया कि बिटकॉ़इन या फिर इस तरह की कोई भी क्रिप्टो करेंसी भारत में मान्य नहीं है। सरकार के इस ऐलान के बाद उन लोगों को बड़ा झटका लगेगा जिन्होंने बिटकॉइन में निवेश किया था। यानी की बाजार में लाखों लोगों को करोड़ों और अरबों का नुकसान होगा। उससे पहले आरबीआई भी बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी को खारिज कर चुकी है। चर्चा थी कि रिलायंस भी जियोकॉइन के नाम से क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च करने की तैयारी में है लेकिन बजट से पहले जियो ने भी साफ कर दिया कि ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जाएगा।
140 फीसदी तक मिला था रिटर्न
इससे पहले पिछले साल साल अगस्त से अभी तक नवंबर तक केवल 3 महीने में इसकी कीमत में 140 फीसदी का उछाल देखा गई थी। अगस्त में बिटकॉइन की 1 यूनिट की कीमत 3,16,200 रुपए थी जो नवंबर 7,51,500 के उपर जा पहुंची है। जबकि सालाना आधार पर देखें तो इस करेंसी ने एक साल में 9 गुना से ज्यादा का रिटर्न दिया था। हालांकि उसके बाद सरकार और आरबीआई के बयानों के बाद इसमें निवेश करने वाले सावधानी बरतने लगे।
क्या है बिटकॉइन
बिटकॉइन एक तरह की डिजिटल करेंसी है। जिसे क्रिप्टो करेंसी भी कहा जाता है। इसका इस्तेमाल ऑनलाइन ही किया जा सकता है। आप बिटकॉइन का इस्तेमाल सिर्फ कुछ बाहरी देशों में ऑनलाइन शॉपिंग या हस्तांतरण के लिए कर सकते हैं। यह एक प्रकार की स्वतन्त्र मुद्रा है, जिस पर किसी भी संस्था या देश का अधिकार नहीं है। इसका उत्पादन स्वतन्त्र रूप से कंप्यूटर प्रोसेसिंग प्रणाली माइनिंग के द्वारा किया जाता है। माइनर्स विशेष प्रकार के हार्डवेयर का उपयोग करके विभिन्न प्रकार के ट्रांजेक्शन को प्रोसेस करते हैं और नेटवर्क को सिक्योर करते हैं। जिनके बदले में नए बिटकॉइन बनते है, जो माइनर्स को मिलते हैं।
एप के जरिए खरीद-फरोख्त
दो कंपनियां अपने एप के जरिए क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन की खरीद-फरोख्त करा रही है। इसमें जेप-पे समेत एक अन्य एप भी शामिल है। इन एप पर पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है। रजिस्ट्रेशन के बाद बिटकॉइन खरीदने के लिए जेप-पे के अकाउंट में पेमेंट करनी होगी। जिसके बाद एक यूनिक कोड आता है। वही, कोड बीटीसी बिटकॉइन ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
Budget 2018: सरकार ने बिगाड़ा घर का बजट, 4 लाख बेरोजगारों के हाथ लगी मायूसी, बच्चों को पढ़ाना होगा और महंगा, Video
Budget 2018 : आम बजट से खुश नहीं हाथरस के आलू किसान, जानिए क्या कहा
आम बजट की आम प्रतिक्रिया मिली-जुली रही।
एक नजर में बजट 2018 की बड़ी बातें, इनको मिली खुशी, लेकिन ये हुए निराश
एक जेब में रखा, दूसरी से निकाला