भारतीय वायुसेना ने एयरमेन पदों के लिए निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

भारतीय वायुसेना ने एयरमेन पदों के लिए निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Indian Air Force Recruitment 2019 : भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से ग्रुप एक्स (GROUP X) और ग्रुप वाई (Group Y) ट्रेड में एयरमेन पदों (Airmen Posts) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Indian Air Force Recruitment 2019 : भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से ग्रुप एक्स (GROUP X) और ग्रुप वाई (Group Y) ट्रेड में एयरमेन पदों (Airmen Posts) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। Indian Air force Recruitment 2019 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है और उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटों पर लॉंगइन कर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 15 जुलाई, 2019 है।

नोटिफिकेशन के अनुसार, 19 जुलाई, 1999 और 1 जुलाई, 2003 के बीच पैदा हुए भारत और नेपाल के अविवाहित पुरूष एयरमेन के तौर पर Group X (except Education Instructor) और Group Y (except IAF(S) & Musician) ट्रेड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Indian Air Force Recruitment 2019 : वेकेंसी डिटेल्स
पद का नाम : एयरमेन

Indian Air Force Recruitment 2019 : शैक्षिक योग्यता
ग्रुप एक्स ट्रेड
इस पद के लिए उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से इंटरमीडिएट/10+2/पास या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण कर रखी हो। साथ ही सरकार से मान्यता प्राप्त पोलीटेक्नीक संस्थान से तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स कर रखा हो।

ग्रुप वाई ट्रेड
उम्मीदवार ने न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक और इंग्लिश में न्यूनतम 50 मार्कस के साथ्ज्ञ शिक्षा बोर्ड से दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स कर रखा हो

नोट : अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ लें

Indian Air Force Recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट www.careerindianairforce.cdac.in या www.airmenselection.cdac.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर 'Airmen' tab पर क्लिक करें

-नया पेज खुलेगा

-'Apply Now' ङ्क्षलक पर क्लिक करें

-जिन उम्मीदवारों ने intake 02/2020 के लिए रजिस्टर नहीं करवाय था, उन्हें User?Register link पर क्लिक करना होगा

-Sign Up details करने के बाद उम्मीदवारों को फिर से Sign In page पर रिडाइरेक्ट किया जाएगा

-ईमेल आईडी, पासवर्ड, कैप्चा कोड एंटर करें

-मांगी गई डिटेल्स भरें

-आवेदन फीस का भुगतान करने के बाद संबंधित दस्तावेज अपलोड करें

-सबमिट पर क्लिक करें

Indian Air Force Airmen recruitment 2019 : सैलेरी
ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को स्टाइफंड के रूप में 14 हजार 600 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। चयन होने पर गु्रप एक्स ट्रेड वालों को 33 हजार 100 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे, जबकि ग्रुप वाई ट्रेड वालों को 26 हजार 900 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। इसके अतिरिक्त वेतन-भत्ते भी मिलेंगे।

Indian Air Force Airmen Result 01/2020 जारी, इन आसान तरीकों से करें चेक

Indian Air Force Recruitment 2019 : Airmen exam के लिए एडमिट कार्ड जारी

भारतीय वायु सेना ने निकाली भर्ती, जल्दी करें आवेदन

भारतीय वायुसेना ने एयरमेन के लिए आवेदन मंगवाए

+2

इंडियन एयर फोर्स में जाने का मौका, 12वीं पास करें आवेदन

इंडियन एयर फोर्स ने निकाली बम्पर भर्तियां, देखें वीडियो

+5

IAF ने सफलतापूर्वक एयरमेन भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की