'सलमान खान से उनकी बहन का हाथ मांगने में मेरे पसीने छूट गए थे'

बॉलीवुड डेस्क. सलमान खान बहन अर्पिता और बहनोई आयुष शर्मा के मामले में बेहद केयरिंग हैं। उन्होंने अर्पिता की पसंद आयुष को पहली मुलाकात में ही पसंद कर लिया था। इस बातचीत में सलमान के बहनोई आयुष ने बताया कि उनके और अर्पिता के रिश्ते को लेकर सलमान का रवैया कैसा रहता है...
सलमान केयरिंग हैं लेकिन पजेसिव नहीं: सलमान खान भले ही खुद शादी नहीं कर रहे पर वे किसी और शादी में भी टांग नहीं अड़ाते। बहन अर्पिता को लेकर वे केयरिंग भले ही हैं पर कभी पजेसिव नहीं थे। आयुष से पहली मुलाकात में ही उन्होंने शादी के लिए हां कह दिया था। इस बारे में आयुष बताते हैं,‘शुरुआत में ‘भाई’ दूसरों की लव स्टोरी से विलेन जैसा ही बिहेव करते हैं। मेरे मामले में वे साक्षात ‘भाई’ थे। लोग अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि ‘भाई’ से उनकी बहन का हाथ मांगने की बात करने की हिम्मत जुटाने में मेरे कितना पसीना निकल गया था। सरप्राइजिंगली वे बड़े सपोर्टिव निकले। पहली मुलाकात में ही उन्होंने रिश्ते के लिए हां कह दी। उन्होंने कहा था, ‘अगर हम यंग ऐज में ही शादी करने का फैसला करते हैं तो काई इश्यू नहीं है। लेकिन इसे करो और अच्छे से निभाओ।’ सलमान की वजह से ही मेरी और अर्पिता की लव लाइफ स्मूद है।’
अर्पिता के बारे आयुष बोले... ‘अर्पिता की फनी डिमांड्स नहीं होतीं। उनका दिल जीतने के लिए मुझे बस उन्हें कॉफी पिलाना होता है। वे बहुत कम डिमांड करती हैं। शॉपिंग वगैरह को लेकर भी उनमें क्रेजीनेस नहीं है। हम दोनों एक-दूसरे को शादी से चार साल पहले से जानते हैं। हम दोनों की एक कॉमन फ्रेंड थी जिसके जरिए मैं अर्पिता से मिला था। हम चार साल तक दोस्त रहे। इस दौरान हमें महसूस हुआ कि हम एक-दूसरे के लिए बने हैं। एक दिन मैंने अर्पिता को शादी करने के लिए प्रपोज कर दिया।’दोनों की शादी 18 नवंबर, 2014 को हुई थी।
...इसलिए हम ‘भाई’ पर शादी का प्रेशर नहीं डालते
अर्पिता खान शर्मा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में सलमान की मां सलमा खान और कटरीना कैफ साथ नजर आ रहे थे। तस्वीर के वायरल होते ही सलमान के चाहने वालों ने इस पर ‘सास-बहू’ कैप्शन डालना शुरू कर दिया। एक बार फिर कटरीना और सलमान की शादी को लेकर चर्चा होने लगी। इस तस्वीर पर आयुष का कहना है, ‘मेरी शादी तो हो चुकी है। जहां तक ‘भाई’ की शादी का सवाल है तो उन्हें सदा काम करते ही देखा है। यही वजह है कि हम उनके ऊपर शादी करने का दबाव नहीं डालते। मैं तो बल्कि उनसे यह कहता हूं कि भाई आप अच्छे फेज में हो। आप काम करते रहो। वाइफ होगी तो घर जाना पड़ेगा। वक्त बंटेगा। खैर, मुझे नहीं लगता कि भाई के पास अभी इन सब चीजों के लिए वक्त है।’ सलमान के परिवार से जुड़े एक और करीबी ने बताया कि उनकी फिल्मों की लाइन अप और शोज की तादाद को देखते हुए कम से कम अगले दो साल तक तो उनकी शादी नहीं होने वाली।