'Notebook' Movie Review: कश्मीरी वादियों में पनपते अनदेखे प्रेम की कहानी है 'नोटबुक', जानें कैसी है फिल्म

'Notebook' Movie Review: कश्मीरी वादियों में पनपते अनदेखे प्रेम की कहानी है 'नोटबुक', जानें कैसी है फिल्म

'Notebook' फिल्म का मूवी रिव्यू...

बॅालीवुड स्टार Salman Khan द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म 'Notebook' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म से दिग्गज अदाकारा नूतन की पोती Pranutan Bahl बॅालीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इसी के साथ फिल्म में एक्टर zaheer iqbal भी लीड किरदार में नजर आ रहे हैं। तो आइए जानते हैं फिल्म का मूवी रिव्यू...

 

 

फिल्म की कहानी

यह फिल्म एक टीचर कबीर (जहीर इकबाल) की कहानी है जो कश्मीर के हाउस-बोट स्कूल में पढ़ाने के लिए पहुंचता है। यहां पर उसे पहले रही एक अन्य टीचर फिरदौस (प्रनूतन बहल) की एक नोटबुक मिलती है। इस नोटबुक में फिरदौस ने अपने सबसे निजी विचार लिखे हैं। इस नोटबुक को पढ़ने के बाद कबीर बिना कभी मिले ही फिरदौस के प्यार में पड़ जाता है।

 

पत्रिका रिव्यू

'नोटबुक' का सबसे मजबूत पक्ष मनोज कुमार खाटोई की सिनोमटॉग्रफी है।

फिल्म में दोनों स्टार्स ने बेहतरीन एक्टिंग की।

कश्मीर की शूटिंग फिल्म को और ज्यादा खूबसूरत बना देती है।

दोनों स्टार्स का स्क्रीनटाइम काफी कम है जिससे इनके बीच की केमिस्ट्री नहीं दिख रही।

फिल्म के गाने हैं कमजोर।

 

कुल मिलाकर पत्रिका एंटरटेमेंट की तरफ से इस फिल्म को 5 में से 2.5 स्टार्स दिए जाते हैं। हालांकि आने वाला वक्त बताएगा फिल्म बॅाक्स ऑफिस पर किस तरह का प्रदर्शन करती है।

 

Bharat Movie Review: सिनेमाघरों में जाने से पहले जान लें हिट है या फ्लॅाप, सलमान खान की 'भारत' की कहानी

NOTEBOOK PUBLIC REVIEW: टिकट खरीदने से पहले जान लीजिए कैसी है फिल्म

LOVEYATRI MOVIE REVIEW: बड़े पर्दे पर नहीं चले सलमान के जीजा आयुष, जानें कहां मात खा गई 'लवयात्री'

'रेस 3'मूवी रिव्यू: इस रेस के 'सुल्तान' नहीं बन पाए सलमान खान

TIGER ZINDA HAI में सलमान की एन्ट्री से गूंज उठे सिनेमाघर...फिल्म हुई HIT!!

Movie Review: स्क्रिप्ट में 'फाल्ट', फ्यूज हुई सलमान की 'ट्यूबलाइट' 

Movie Review:कॉमेडी,एक्शन और इमोशन का दमदार पैकेज "बजरंगी भाईजान"

Spider Man Far From Home Movie Review: जबरदस्त एक्शन और रोमांस का कॉकटेल है फिल्म, दर्शकों में जबरदस्त क्रेज

Article 15 Movie Review: जातिवाद के इस घिनौने रूप को थ्रिलर अंदाज में पेश करती है आयुष्मान की ये फिल्म, जानें फिल्म की पूरी कहानी

Kabir Singh Movie Review: एक सनकी सर्जन की अनोखी प्रेम कहानी है कबीर सिंह, देखने से पहले जानिए कैसी है फिल्म

Game Over Movie Review: कभी कटा हुआ सर, तो कभी डरावना टैटू...'कमजोर दिल' वाले न देखें तापसी की ये फिल्म

Aladin Movie Review: एंटरटेनमेंट से भरपूर है विल स्मिथ की ये फिल्म, वीएफएक्स-कहानी-एक्टिंग सब एक नंबर